सिटी सेंटर से मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस में मामला दर्ज
बोकारो : सिटी सेंटर स्थित साईं अस्पताल के पास से सेक्टर दो सी, आवास संख्या 02-61 निवासी रघुवीर कुमार सिंह की बाइक (जेएच 09 टी-8148) चोरी हो गयी़ श्री सिंह ने घटना की सूचना मंगलवार को स्थानीय सेक्टर चार थाना में दी है़ कहा कि वह अपनी बाइक लॉक कर एलआइसी कार्यालय गये थे़ कुछ […]
बोकारो : सिटी सेंटर स्थित साईं अस्पताल के पास से सेक्टर दो सी, आवास संख्या 02-61 निवासी रघुवीर कुमार सिंह की बाइक (जेएच 09 टी-8148) चोरी हो गयी़ श्री सिंह ने घटना की सूचना मंगलवार को स्थानीय सेक्टर चार थाना में दी है़
कहा कि वह अपनी बाइक लॉक कर एलआइसी कार्यालय गये थे़ कुछ देर के बाद जब वह लौटे तो बाइक वहां नहीं मिली़