सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी रविशंकर भगत के साथ हुई ठगी
आवास में घुसा चोर, पुलिस ने पलंग के नीचे से पकड़ा अमेरिकन कॉलोनी में सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी के यहां चोरी का प्रयास बोकारो : सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी जीएम वालिया के सेक्टर पांच ए (अमेरिकन कॉलोनी) स्थित आवास संख्या 2022 में चोरी करते एक युवक को सेक्टर छह थाना पुलिस ने सोमवार की रात को रंगे […]
आवास में घुसा चोर, पुलिस ने पलंग के नीचे से पकड़ा
अमेरिकन कॉलोनी में सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी के यहां चोरी का प्रयास
बोकारो : सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी जीएम वालिया के सेक्टर पांच ए (अमेरिकन कॉलोनी) स्थित आवास संख्या 2022 में चोरी करते एक युवक को सेक्टर छह थाना पुलिस ने सोमवार की रात को रंगे हाथ गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार पांडो मुंडा हरला थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा का रहने वाला है़ उसके पास से चोरी में इस्तेमाल हथौड़ी, छेनी, साबल व लोहा का एंगल बरामद किया है़
हरला थाना में सिटी डीएसपी अजय कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि श्री वालिया के आवास में अक्सर ताला बंद रहता है़ श्री वालिया अक्सर बोकारो से बाहर रहते है़ं सोमवार की रात पांडो मुंडा ने आवास की कुंडी तोड़ दी और आवास में घुस कर चोरी कर रहा था़ सूचना मिलने पर सेक्टर छह थानेदार सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी मौके पर पहुंचे़ सेक्टर चार थाना पुलिस,
हरला थाना पुलिस व टाइगर मोबाइल के जवान भी पहुंच गये और घेराबंदी की. पुलिस आवास के अंदर गयी तो सामान बिखरा था़ पांडो पलंग के नीचे छुप गया था़ पुलिस ने उसे बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया़ पांडो ने अपने तीन अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है़ उनकी गिरफ्तारी
के लिए पुलिस छापामारी कर रही है़
पांडो ने स्वीकार किया है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ बीएस सिटी, सेक्टर चार, सेक्टर छह, हरला व सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के कई आवासों में चोरी की है़