एचआर क्वायल की उपलब्धता को सुचारु बनाने पर मंथन

बोकारो : बीएसएल के मिल्स एरिया में एचआर क्वायल की उपलब्धता को सुचारू बनाने से जुड़े पहलुओं पर मंथन के लिए शनिवार को एक विशेष कार्यशाला हुई. कार्मिक विभाग की पहल पर आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने किया. कार्यशाला में सीआरएम-1 एवं 2, सीआरएम-3, एचएसएम, एचआरसीएफ, पीपीसी व आरसीएल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:43 AM

बोकारो : बीएसएल के मिल्स एरिया में एचआर क्वायल की उपलब्धता को सुचारू बनाने से जुड़े पहलुओं पर मंथन के लिए शनिवार को एक विशेष कार्यशाला हुई. कार्मिक विभाग की पहल पर आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने किया. कार्यशाला में सीआरएम-1 एवं 2, सीआरएम-3, एचएसएम, एचआरसीएफ, पीपीसी व आरसीएल विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी व कार्मिक विभाग की टीम के सदस्य उपस्थित थे.

कार्यशाला के तहत प्रतिभागियों ने मिल्स एरिया में एचआर क्वायल की उपलब्धता से जुड़े प्रत्येक पहलु पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. अंतर-विभागीय समन्वय द्वारा इस कार्य में और बेहतरी के विकल्पों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया. समापन सत्र में प्रतिभागी विभागों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया. प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा की गयी.

Next Article

Exit mobile version