अंकल…भैया… प्लीज! हेलमेट पहन कर बाइक चलाएं
बीएसएल का सड़क सुरक्षा सप्ताह वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश बोकारो : अंकल हेलमेट पहन की घर से निकलें… भैया हेलमेट पहन कर बाइक चलायें… एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को दोपहिया वाहन चालकों को क्रैश हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की अपील की. […]
बीएसएल का सड़क सुरक्षा सप्ताह
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश
बोकारो : अंकल हेलमेट पहन की घर से निकलें… भैया हेलमेट पहन कर बाइक चलायें… एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को दोपहिया वाहन चालकों को क्रैश हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की अपील की. मौका था बोकारो स्टील के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की अगुआई में जारी सड़क सुरक्षा सप्ताह का. इसके तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाने का सघन अभियान चलाया गया.
सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चौक-चौराहों में सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने एनसीसी कैडेट्स व बीएसएल एथिक्स क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चालकों को क्रैश हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने का आह्वान किया. अभियान मुख्यत: बीजीएच मोड़, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक, राम मंदिर चौक व राजेंद्र चौक के निकट चलाया गया.
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता : सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बीएसएल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन 17 जनवरी को होगा.