13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्टिंग डेट के पांच साल बाद एलपीजी सिलिंडर हैं खतरनाक

बोकारो : जब भी आप वेंडर से एलपीजी सिलिंडर लें तो सिलिंडर का टेस्टिंग डेट देखना नहीं भूलें. अगर उसपर दर्ज डेट पांच साल से पुराना है तो तुरंत दूसरा सिलिंडर मांगे, वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है. हर एलपीजी सिलिंडर में दर्ज टेस्टिंग डेट से पांच साल के बाद वह सिलेंडर एक्सपायरी […]

बोकारो : जब भी आप वेंडर से एलपीजी सिलिंडर लें तो सिलिंडर का टेस्टिंग डेट देखना नहीं भूलें. अगर उसपर दर्ज डेट पांच साल से पुराना है तो तुरंत दूसरा सिलिंडर मांगे, वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है.
हर एलपीजी सिलिंडर में दर्ज टेस्टिंग डेट से पांच साल के बाद वह सिलेंडर एक्सपायरी या आउट ऑफ डेट हो जाता है यानी एक तरह से सिलिंडर कमजोर हो चुका होता है जिसका उपयोग खतरनाक हो सकता है. गौरतलब है कि अभी भी प्रचलित सिलिंडरों में पांच फीसदी सिलिंडर एक्सपायरी हो चुके होते हैं. उपभोक्ता तो आमतौर पर इससे अनजान होते ही है, कंपनी भी अनजान रहती है. उपयोग के लिहाज से आउट ऑफ डेट हो चुके सिलेंडर पर किसी तरह का बीमा भी मान्य नहीं होता है. पांच साल उपयोग के बाद एलपीजी सिलिंडर गैस रिफिलिंग के बाद कभी भी फट सकता है. टेस्टिंग डेट से पांच साल पूरे कर चुके सिलिंडरों के वॉल्व से गैस लीकेज का खतरा अधिक होता है.
इस तरह समझें एक्सपायरी डेट को
इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन तथा भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन
तीनों ही सरकारी कंपनियों के एलपीजी सिलिंडरों में तीन पत्तियां लगी रहती हैं. इनमें दो पत्तियों पर सिलिंडर का वजन और तीसरी पत्ती में कुछ नंबर लिखे होते हैं. यह वास्तव में सिलिंडर की टेस्टिंग डेट होती है. आप एक्सपायरी वर्ष को आसानी से समझ सकते हैं. इसके लिए आपको महीना समझने के
लिए साथ लिखे ए, बी, सी और डी का गणित समझना आवश्यक है. आपने देखा होगा कि सिलिंडर में पत्ती पर ए-16, बी-17, सी 15 तथा डी-22 लिखा होता है. चारों अल्फाबेट में साल के 12 महीने ग्रुप में बंटे हुए हैं. ए का अर्थ जनवरी से मार्च, बी का मतलब अप्रैल से जून तक, सी का अर्थ जुलाई से सितंबर तथा डी का अर्थ अक्तूबर से दिसंबर तक होता है. ए, बी, सी और डी अंकों के बाद लिखी संख्या टेस्टिंग वर्ष होती है. अगर पत्ती पर डी- 18 लिखा है, तो सिलिंडर दिसंबर 2018 में एक्सपायर हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें