ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
दुखद. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के निकट हुई सड़क दुर्घटना लगभग एक घंटे जाम रहा चास-पुरुलिया मार्ग पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग एक घंटे तक चास पुरुलिया मार्ग को […]
दुखद. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के निकट हुई सड़क दुर्घटना
लगभग एक घंटे जाम रहा चास-पुरुलिया मार्ग
पिंड्राजोरा : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा मोड़ के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगभग एक घंटे तक चास पुरुलिया मार्ग को अवरूद्ध कर दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जयतारा गांव की गीता देवी (35) अपने भगीना आकाश बाउरी के साथ शाम को लगभग पांच बजे बाइक (जेएच 09 एबी 0271) से चास से घर लौट रही थी. इसी क्रम में कुर्रा मोड़ के समीप अशोका कंपनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए बनाए गये डायवर्सन पर पीछे से आ रही ट्रक (डब्लूबी 81 0661) ने उसको टक्कर मार दी. महिला गिर गयी और ट्रक का अगला पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया.
घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. ट्रक का चालक और उपचालक दोनों घटना के बाद फरार हो गये. पिंड्राजोरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कंपनी के लापरवाही से घटना घटी है. जबतक कंपनी उचित मुआवजा नहीं देगी हम शव नहीं लेंगे.