चरगी जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद

पेटरवार में नक्सलियों ने झाड़ियों के बीच छुपा कर रखा था तबाही का सामान बोकारो : पेटरवार थाना के चरगी जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया हथियाराें को जखीरा पकड़ा गया है. मंगलवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में यह बरामदगी हुई है. नक्सलियों की झारखंड रीजनल कमेटी के सदस्य और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 6:16 AM

पेटरवार में नक्सलियों ने झाड़ियों के बीच छुपा कर रखा था तबाही का सामान

बोकारो : पेटरवार थाना के चरगी जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया हथियाराें को जखीरा पकड़ा गया है. मंगलवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में यह बरामदगी हुई है. नक्सलियों की झारखंड रीजनल कमेटी के सदस्य और 25 लाख रुपया के इनामी संतोष महतो के दस्ता के यहां पहुंचने की सूचना पर घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान यह सफलता मिली.
बोकारो एसपी कार्तिक एस ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हथियारों का यह जखीरा जंगल में झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था. सर्च ऑपरेशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान संजय कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संदीप कुमार हांडी, पेटरवार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. ऑपरेशन को बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट मॉनिटरिंग कर रहे थे.
25 लाख के इनामी नक्सली संतोष महतो के दस्ते के आने की मिली थी सूचना
क्या-क्या हुआ बरामद
315 बोर की एक देसी राइफल
दो देसी पिस्तौल
303 बोर का 45 जिंदा कारतूस
एसएलआर की गोलियां
12 बोर की पांच गोलियां
तीन मैगजीन
318 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर
19 खाली कारतूस

Next Article

Exit mobile version