लोडिंग के लिए असंगठित मजदूरों ने जीएम को घेरा
धनसार विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के समीप ट्रक लोडिंग मजदूरों ने जताया विरोध बस्ताकोला : धनसार विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के समीप शनिवार को परियोजना कोल डंप में कार्यरत डीओ ट्रक लोडिंग असंगठित मजदूरों ने कुसुंडा जीएम का घेराव कर ट्रक लोडिंग चालू करने की मांग की. जीएम जेपी गुप्ता परियोजना का निरीक्षण करते हुए परियोजना वर्कशॉप […]
धनसार विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के समीप ट्रक लोडिंग मजदूरों ने जताया विरोध
बस्ताकोला : धनसार विश्वकर्मा परियोजना वर्कशॉप के समीप शनिवार को परियोजना कोल डंप में कार्यरत डीओ ट्रक लोडिंग असंगठित मजदूरों ने कुसुंडा जीएम का घेराव कर ट्रक लोडिंग चालू करने की मांग की. जीएम जेपी गुप्ता परियोजना का निरीक्षण करते हुए परियोजना वर्कशॉप के समीप अपने वाहन को रुकवा दिया. असंगठित मजदूरों ने कहा कि पांच दिनों से कोल डंप में ट्रक लोडिंग के लिए नहीं आ रहे हैं. स्थानीय प्रबंधन सीआइएसएफ को सुरक्षा मुहैया कराकर ट्रक लोडिंग कार्य शुरू करायें.
दबंगों ने रोक दी है लोडिंग : अंसगठित मजदूर : कहा कि कुछ दबंग लोगों द्वारा बंद धनसार कोलियरी चानक के समीप धरना देकर ट्रक लोडिंग कार्य रोक दिया है. विश्वकर्मा परियोजना में वर्षों से कार्यरत असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कुसुंडा जीएम ने कहा कि प्रबंधन कांटा घर में सीआइएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध करा रहा है. डीओ होल्डर ट्रक भेजें, प्रबंधन ने ट्रक लोडिंग कार्य बंद नहीं कराया है. इस संबंध में संबंधित थाना को प्रबंधन द्वारा सूचित किया है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने का काम जिला प्रशासन का है. मौके पर सुमन कुमारी, होरीलाल चौहान, देवा साव, आजादी चौहान, देशराज चौहान, मनोज पासवान आदि थे.
मंच समर्थकों ने की नारेबाजी
बंद धनसार कोलियरी चानक के समीप ट्रक लोडिंग कार्य में रोजगार की मांग पर युवा बेरोजगार मंच का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा. धरना के नेतृत्व कर रहे असंगठित मजदूर नेता नाथु चौधरी ने कहा कि धनसार कोलियरी बंद हो जाने से वर्ष 2011 से कोलडंप के असंगठित मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. प्रबंधन द्वारा समय-समय पर सिर्फ आश्वासन देकर मजदूर को छला जा रहा है. मौके पर शिवशंकर सिंह, विजय यादव, लक्ष्मण चौहान, किशु सिंह, राजकुमार पासवान, गीता देवी, जमुना देवी, मालती देवी, फुलझरिया देवी, रिंकू देवी, सुमित्रा देवी आदि थे.