दो बच्चियों ने की महिला से पर्स की छिनतई
बोकारो : नगर के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित श्रृष्टि लेडीज कॉर्नर में खरीदारी करने गयी भागीरथी देवी के साथ छिनतई की घटना हुई. भागीरथी देवी बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 740 की रहने वाली है. शनिवार शाम साढ़े छह बजे महिला एक बच्चे के साथ लेडीज कॉर्नर आयी थी. इस दौरान उसने अपना पर्स निकाला […]
बोकारो : नगर के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित श्रृष्टि लेडीज कॉर्नर में खरीदारी करने गयी भागीरथी देवी के साथ छिनतई की घटना हुई. भागीरथी देवी बारी को-ऑपरेटिव के प्लॉट संख्या 740 की रहने वाली है. शनिवार शाम साढ़े छह बजे महिला एक बच्चे के साथ लेडीज कॉर्नर आयी थी.
इस दौरान उसने अपना पर्स निकाला और दुकान के काउंटर पर रख कर खरीदारी करने लगी. दुकान में मौजूद दो छोटी बच्ची अचानक पर्स लेकर भाग गयी. महिला जब तक कुछ समझ पाती बच्ची पर्स लेकर लापता हो गयी. पर्श में कुछ रुपया मोबाइल फोन, अंगूठी व अन्य कागजात थे.