बाइक सवार उचक्कों ने उकरीद मोड़ में महिला से बैग झपटा

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र में उकरीद मोड़ के समीप बाइक सवार उचक्कों ने मंगलवार को रात लगभग 8.30 बजे बाइक सवार महिला से बैग झपट लिया. बैग में दो हजार रुपये और दो मोबाइल थे. कसमार प्लस टू हाइ स्कूल के शिक्षक डॉ अवनीश कुमार अपनी पत्नी स्वर्णलता और तीन वर्षीय बच्चे के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:36 AM
बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र में उकरीद मोड़ के समीप बाइक सवार उचक्कों ने मंगलवार को रात लगभग 8.30 बजे बाइक सवार महिला से बैग झपट लिया. बैग में दो हजार रुपये और दो मोबाइल थे.
कसमार प्लस टू हाइ स्कूल के शिक्षक डॉ अवनीश कुमार अपनी पत्नी स्वर्णलता और तीन वर्षीय बच्चे के साथ बाइक से सिटी सेंटर से मनमोहन को-ऑपरेटिव स्थित आवास लौट रहे थे.
उकरीद मोड़ के समीप काला रंग की एक बाइक पर सवार तीन उचक्कों ने उनकी पत्नी के कंधे से बैग झपट लिया और तेजी से सेक्टर 12 की ओर भाग गये. शिक्षक ने सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.