शहर के फुटपाथ दुकानों को स्थायी किया जाये : अनिता

बोकारो : नेशनल हॉकर फेडरेशन की झारखंड प्रभारी अनिता दास ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र का इतिहास 52 वर्ष पुराना है. शहरी क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों की तीसरी और चौथी पीढ़ी कार्य कर रही हैं. ये दुकानदार शहर को सस्ते दर पर सामान मुहैया कराते हैं. बोकारो की अर्थव्यवस्था में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:37 AM
बोकारो : नेशनल हॉकर फेडरेशन की झारखंड प्रभारी अनिता दास ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र का इतिहास 52 वर्ष पुराना है. शहरी क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों की तीसरी और चौथी पीढ़ी कार्य कर रही हैं. ये दुकानदार शहर को सस्ते दर पर सामान मुहैया कराते हैं. बोकारो की अर्थव्यवस्था में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
बोकारो इस्पात प्रबंधन की यदि फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी करता है, तो न सिर्फ शहर सुव्यवस्थित होगा, बल्कि बीएसएल को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. श्रीमती दास मंगलवार को मजदूर मैदान सेक्टर चार में आयोजित बोकारो जिला दुकानदार संघ के 11वां वार्षिक महासम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष इरशाद अहमद खान व संचालन महासचिव रामू भाई ने किया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण की पत्नी नीना नारायण ने फुटपाथ दुकानदारो की मांगों को जायज बताया.
नेशनल हॉकर फेडरेशन देवघर के बिरजू भगत ने कहा कि बोकारो में बड़े-बड़े मॉल, स्कूल व नर्सिंग होम समेत सभी तरह के व्यावसायिक कार्य के लिए जगह उपलब्ध है, लेकिन फुटपाथ दुकानदारों को आज तक व्यवस्थित नहीं किया गया. बोकारो जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ पी नैय्यर ने झारखंड शहरी फेरीवाला नियम को लागू करने की मांग की. कहा कि सभी दुकानदारों का अविलंब निबंधन कर स्थायीकरण किया जाये. मॉनिटरिंग कमेटी बना कर फुटपाथ दुकानदारों का डिजिटल सर्वे कराया जाये. कुमार अमित ने कहा कि जब तक फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी नहीं किया जायेगा, शहर का विकास संभव नहीं है.
कोलकाता के मुराद हुसैन, देवघर के शंकर दास, राज कुमार केशरी, जितेंद्र वर्णवाल, संजय राउत, मो मुख्तार आलम आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएल अपनी अतिक्रमण हटाओ दस्ता को तुरंत बंद कर दुकानदारों को मान-सम्मान की रोटी खाने दे. मौके पर संघ के महासचिव श्याम बिहारी सिंह, उपाध्यक्ष लालू सिंह कुशवाहा, नागेंद्र गुप्ता, नंद किशोर, एनुल, रोहित, साजिद, दिनेश झा, सत्तार भाई, कुंदन कुमार, कमलेश सिंह, सतीश, अभिमन्यु, मुर्शीद, अशोक, अनिल,आलम, बबलू, मुकेश, रंजय सिंह, मंकेश्वर, भृगुनाथ, सुरेंद्र, शिव कुमार, सिकंदर, रामाश्रय, सुदामा यादव, आशीष, जयंत दा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version