कड़ी सुरक्षा के बीच दिखायी गयी फिल्म ”पद्मावत”, हाउसफुल रहा शो

बोकारो : सुप्रीम कोर्ट के आदेश व पुलिस के सख्त रुख के कारण पद्मावत फिल्म का विरोध विफल रहा. बोकारो मॉल के पीवीआर में बुधवार को फिल्म का दो शो दिखाया गया. संध्या 6.00 बजे व रात्रि बजे का शो हाउसफुल रहा. विरोध की आशंका के मद्देनजर बोकारो पुलिस ने बोकारो मॉल के पास दंडाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:47 AM

बोकारो : सुप्रीम कोर्ट के आदेश व पुलिस के सख्त रुख के कारण पद्मावत फिल्म का विरोध विफल रहा. बोकारो मॉल के पीवीआर में बुधवार को फिल्म का दो शो दिखाया गया. संध्या 6.00 बजे व रात्रि बजे का शो हाउसफुल रहा. विरोध की आशंका के मद्देनजर बोकारो पुलिस ने बोकारो मॉल के पास दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

तैनात पुलिस बल के कारण फिल्म के विरोध में किसी संगठन ने आवाज नहीं उठायी. इससे पहले सिटी थाना पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार सिंह व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह को उनके आवास से उठाकर थाना ले गयी. उन्हें शाम में छोड़ा गया. उधर, करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा : संवैधानिक अधिकारों के तहत शांतिपूर्ण ढंग से फिल्म पद्मावत का विरोध किया गया. मामला जनता की अदालत में है, जनता पद्मावत का बहिष्कार कर फिल्म निर्माता को जबाब दे. करणी सेना अमर्यादित व्यवहार, हिंसा, तोडफोड़ का समर्थन नहीं करती है.

Next Article

Exit mobile version