बोकारो : कसमार में कुछ यूं बना गणतंत्र दिवस, 300 फीट लंबा झंडा के साथ निकाली आकर्षक झांकी

कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल ने 300 फीट लंबा तिरंगा झंडा के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर अनूठे प्रयोग की वजह से कसमार इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया. इस अनूठे झांकी के साथ लंबी यात्रा निकाली गयी. झांकी ने खैराचातर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 3:53 PM

कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल ने 300 फीट लंबा तिरंगा झंडा के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर अनूठे प्रयोग की वजह से कसमार इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया. इस अनूठे झांकी के साथ लंबी यात्रा निकाली गयी. झांकी ने खैराचातर, उदयमारा. गोरियापुर, सिंहपुर आदि गांवों में झांकी ने भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version