बोकारो : कसमार में कुछ यूं मना गणतंत्र दिवस, 300 फीट लंबा झंडा के साथ आकर्षक झांकी
कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल ने 300 फीट लंबा तिरंगा झंडा के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर अनूठे प्रयोग की वजह से कसमार इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया. इस अनूठे झांकी के साथ लंबी यात्रा निकाली गयी. झांकी ने खैराचातर, […]
कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल ने 300 फीट लंबा तिरंगा झंडा के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर अनूठे प्रयोग की वजह से कसमार इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया. इस अनूठे झांकी के साथ लंबी यात्रा निकाली गयी. झांकी ने खैराचातर, उदयमारा. गोरियापुर, सिंहपुर आदि गांवों में झांकी ने भ्रमण किया.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न स्कूलों में झंडा फहराया जा रहा है. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मूर्म शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक में झंडोतोलन किया. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका पुलिस लाइन में झंडोतोलन किया.