236 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
चास : नगर निगम की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 236 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इसके पूर्व निगम परिसर में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश करने के लिये लाभुकों को पूजा से अधिष्ठापित नारियल दिया गया. गौरतलब हो कि नगर निगम की ओर से इसके पूर्व 1830 […]
चास : नगर निगम की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 236 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इसके पूर्व निगम परिसर में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश करने के लिये लाभुकों को पूजा से अधिष्ठापित नारियल दिया गया. गौरतलब हो कि नगर निगम की ओर से इसके पूर्व 1830 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया है. दो अक्टूबर को 1220 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया था. वहीं 15 नवंबर को 610 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया था. मौके पर नोडल पदाधिकारी एके मिश्रा, जीआइएस विशेषज्ञ राहुल कुमार, एमआइएफ विशेषज्ञ अनुज शंकर, नगर निवेशक आलोक नारायण, नगर प्रबंधक सब्बीर आलम, निलांजलि, हिमांशु मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.