आमिर ने किया 88 करोड़ का विज्ञापन
मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने एक कंपनी से करार किया है, जिसमें उन्हें 88 करोड रुपये मिलने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो इस डील के मुताबिक आमिर ने यह कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए किया है जिसमें एक एड सीरिज के विज्ञापन शूट करने होंगे. वहीं करीबी सूत्रों का कहना […]
मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने एक कंपनी से करार किया है, जिसमें उन्हें 88 करोड रुपये मिलने वाले हैं.
सूत्रों की मानें तो इस डील के मुताबिक आमिर ने यह कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए किया है जिसमें एक एड सीरिज के विज्ञापन शूट करने होंगे.
वहीं करीबी सूत्रों का कहना है कि अपने पुराने कॉर्मशियल ब्रांड के साथ के कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने बाद यह आमिर का फर्स्ट एड होगा जो उन्होंने कॉर्मशियल ब्रांड के लिए किया है. वह बहुत ही सावधानी से एड डील साइन करते है जब कंपनियां उन्हें ऑफर करती है.