7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीएम के सिद्घांतों से अवगत हुए वरीय अधिकारी

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों को टीपीएम यानी टोटल प्रोडक्टिव मेंटनेंस के सिद्धांतों व उपयोगिता से अवगत कराने के उद्देश्य से शनिवार को सीइओ सम्मेलन कक्ष में एक कार्यक्रम हुआ. संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारियों को टीपीएम यानी टोटल प्रोडक्टिव मेंटनेंस के सिद्धांतों व उपयोगिता से अवगत कराने के उद्देश्य से शनिवार को सीइओ सम्मेलन कक्ष में एक कार्यक्रम हुआ.

संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय, अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) अजय कुमार, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) रवि वर्मा एम, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े कार्यक्रम में जेएमए कन्सल्टेन्ट्स-जापान के क्षेत्रीय प्रबंधक (भारत-थाइलैंड) के यामामोता व उनके साथ सुरजीत देब भी उपस्थित थ़े.

महाप्रबंधक (एचआरडी व शिक्षा) बी मुखोपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए टीपीएम की अवधारणा व महत्ता पर प्रकाश डाला़ श्री मैत्र ने कहा : टीपीएम के सिद्धांत हमें उपलब्ध संसाधनों के इष्टतम उपयोग में मदद करती है. साथ ही हमें सुनियोजित कार्यप्रणाली अपनाने के लिए एक दिशा प्रदान करती है़ उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यक्रम में शामिल अधिकारी टीपीएम के सिद्धांतों से अवगत होकर लाभान्वित होंग़े श्री यामामोता ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा टीपीएम के विषय में विस्तृत जानकारी दी़ उन्होंने टीपीएम प्रणाली के आठ प्रमुख स्तंभ, शॉप-फ्लोर व कार्यालय के संदर्भ में टीपीएम, टीपीएम कार्यान्वयन से जुड़े बिंदु आदि पर प्रकाश डाला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें