क्या करता है डीएसपी? उस पर कार्रवाई करो…

गैंग रेप का केस दर्ज होने में लगे 11 माह, सीएम भड़के मुख्यमंत्री जन संवाद बोकारो : सियालजाेरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस को सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने में करीब 11 माह लग गये. मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में यह मामला आया तो मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 6:02 AM

गैंग रेप का केस दर्ज होने में लगे 11 माह, सीएम भड़के

मुख्यमंत्री जन संवाद
बोकारो : सियालजाेरी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस को सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करने में करीब 11 माह लग गये. मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में यह मामला आया तो मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खूब क्लास ली. मुख्यमंत्री ने चास डीएसपी महेश कुमार सिंह से कारणपृच्छा करने का निर्देश देते हुए कहा कि क्या करता है डीएसपी? कुर्सी पर बैठ कर केवल पैसा लेता है क्या? हम क्यों रखें डीएसपी? इतने संवेदनशील मामले में कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की लापरवाही है. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से उनके खिलाफ एक्शन लेने को कहा. कहा कि महिला के साथ शौच जाने के क्रम में ऐसी घटना हुई है.
यह शर्मनाक है. डीसी से पूछा कि वहां शौचालय क्यों नहीं बना है? बोकारो एसपी एस कार्तिक ने मुख्यमंत्री को बताया कि मामले में पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में नहीं की थी. इसके कारण विलंब हुआ. सियालजोरी थाना प्रभारी कामता राम को सोमवार को ही निलंबित कर दिया गया है. जनसंवाद के दौरान बोकारो से डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार, जन संवाद की नोडल पदाधिकारी अरूणा कुमारी, डीटीओ संतोष गर्ग आदि मौजूद थे.
रघुवर दास ने चास डीएसपी महेश कुुमार सिंह को शो-कॉज करने का दिया निर्देश
सियालजोरी थाना प्रभारी कामता राम निलंबित
क्या है मामला
धनबाद के सरायढेला निवासी 56 वर्षीय महिला सियालजोरी स्थित अपनी पुत्री की ससुराल आयी थी. चार मार्च 2017 को उसके साथ गैंग रेप हुआ. महिला ने पुलिस से ऑनलाइन इसकी शिकायत की थी. इसके बाद धनबाद के सरायढेला थाना में की. धनबाद पुलिस ने दिसंबर माह में घटना बोकारो के सियालजोरी थाना क्षेत्र में होने की बात कहते हुए पीड़िता के आवेदन को बोकारो एसपी कार्यालय भेज दिया. बोकारो एसपी कार्यालय के निर्देश के बाद भी प्राथमिकी दर्ज करने में लगभग 20 दिन से अधिक समय लग गया. इस मामले में 17 जनवरी 2018 को सियालजोरी थाना कांड संख्या 01/18 दर्ज हुआ है. इसमें जुमन हाजरा (28 वर्ष), चक्रधर हाजरा (56 वर्ष) के अलावा चार-पांच अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version