बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव, प्लॉट संख्या 186 निवासी मुकेश कुमार के आवास में बुधवार की रात चोरी हुई़ घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को गुरुवार की सुबह मिली़ चोरों ने आवास के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है़ मुकेश कुमार उक्त आवास में अकेले रहते थे़
वह 15 दिन पूर्व आवास में ताला बंद कर जरूरी काम से राउरकेला चले गये थे़ इसका फायदा उठाकर चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया़ चोरों ने आवास में रखे अलमारी, बक्सा, दीवान आदि से कीमती समान चुरा लिया. सूचना पाकर सेक्टर 12 थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ आवास की जांच कर पुलिस वापस लौट गयी़ पुलिस के अनुसार, आवासधारी मुकेश कुमार को फोन पर घटना की सूचना दे दी गयी है़ उनके वापस लौटने के बाद ही चोरी गये सामान का आकलन हो पायेगा़