12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

मृतक के मोबाइल सीडीआर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस बोकारो : सेक्टर दो सी, आवास संख्या 02-446 निवासी और जमीन कारोबारी परितोष सिंह की हत्या के मामले में बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है़ प्राथमिकी मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर दर्ज की गयी है़ […]

मृतक के मोबाइल सीडीआर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

बोकारो : सेक्टर दो सी, आवास संख्या 02-446 निवासी और जमीन कारोबारी परितोष सिंह की हत्या के मामले में बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है़ प्राथमिकी मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर दर्ज की गयी है़ मामले में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ रिंकू देवी के अनुसार, उनके पति का बालीडीह के गोड़ाबाली निवासी कमलेश सिंह, खुंटरी निवासी अरविंद सिंह व सेक्टर छह निवासी माथुर सिंह से जमीन विवाद चल रहा था़
अभियुक्तों ने पूर्व में जान से मार देने की धमकी दी थी़ पत्नी ने दावा व्यक्त किया है कि उक्त सभी अभियुक्तों ने जमीन विवाद को लेकर घर में प्रवेश घुसकर परितोष की हत्या कर दी है़ पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है़ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उक्त तीनों अभियुक्तों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है़
पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर भी जांच में जुट गयी है़ घटना से पहले जिन लोगों से परितोष का बातचीत हुई है़ उससे भी पुलिस पूछताछ करने में जुट गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें