क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर कार्यशाला
Advertisement
कैशलेस ट्रांजेक्शन से जुड़ें, राष्ट्र को समृद्ध बनायें : आरबीआइ
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर कार्यशाला चास : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास के विवेकानंद हॉल में भारतीय रिजर्व बैंक, रांची व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से कैशलेस ट्रांजेक्शन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दसवीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला […]
चास : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास के विवेकानंद हॉल में भारतीय रिजर्व बैंक, रांची व राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से कैशलेस ट्रांजेक्शन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें दसवीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में नाबार्ड के एजीएम अजय सहाय, डीके मजूमदार तथा रिजर्व बैंक रांची के प्रबंधक अमित कुमार विश्वकर्मा ने कैशलेस ट्रांजेक्शन के लाभ से अवगत कराया और इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी. अधिकारियों ने कहा कि सभी को कैशलेस इंडिया अभियान से जुड़कर भारत को समृद्ध एवं काला धन मुक्त बनाने में योगदान देना चाहिए.
अधिकारियों ने भीम ऐप तथा पेटीएम ऐप के उपयोग पर भी बल दिया. प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने बताया की कैशलेस ट्रांजैक्शन के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत भारत का निर्माण किया जा सकता है. मौके पर पाली प्रभारी विजय कुमार ठाकुर, डॉ. निलिमा सिन्हा, शोभा द्विवेदी, शिक्षक शैलेंद्र कुमार, सत्या गोप, पंकज खंडेलवाल, ज्योति सहगल, सुनिता सुमन, प्रिया रंजन, सुनिता महतो, मिनाक्षी कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement