बेरमो : डीवीसी के चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे के समय से पूर्व पद छोड़ने के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने डीवीसी के सदस्य सचिव पीके मुखोपाध्याय को तीन माह के लिए चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इस संबंध में मंत्रालय के निदेशक (थर्मल) एसके कस्सी ने शुक्रवार को कार्यालयादेश जारी किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव के साथ अगले आदेश तक जारी रहेगा.
पीके मुखोपाध्याय बने डीवीसी के प्रभारी चेयरमैन
बेरमो : डीवीसी के चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे के समय से पूर्व पद छोड़ने के बाद ऊर्जा मंत्रालय ने डीवीसी के सदस्य सचिव पीके मुखोपाध्याय को तीन माह के लिए चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इस संबंध में मंत्रालय के निदेशक (थर्मल) एसके कस्सी ने शुक्रवार को कार्यालयादेश जारी किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव […]
उल्लेखनीय है कि श्री मुखोपाध्याय विगत ढाई वर्षों से डीवीसी के सदस्य सचिव रहे. इनकी छवि एक कर्मठ पदाधिकारी के रूप में रही है. श्री मुखोपाध्याय भारत सरकार के उपक्रम ब्रेथवेट कंपनी में उच्चाधिकारी रहे थे. डीवीसी के चेयरमैन एडब्लूके लिंगस्टे द्वारा इस्तीफा देने के बाद चेयरमैन का पद रिक्त था. इसके कारण नीतिगत निर्णय प्रभावित हो रहा था. डीवीसी के उत्थान में पीके मुखोपाध्याय की तत्परता को देखते हुए ऊर्जा मंत्रालय द्वारा तत्काल तीन माह अथवा अगले आदेश तक उन्हें चेयरमैन का प्रभार दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement