जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित सोनाशबरम पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह हुई दुर्घटना में बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. बताया जाता है कि 407 वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया था. रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बारू पंचायत निवासी चुन्नू अड्डी का पुत्र 24 वर्षीय प्रवीन अड्डी अपनी बाइक से जैनामोड़ आ रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे 407 मालवाहक (जेएच05 एटी 0198) की चपेट में आ गया. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्रवीण को इलाज के लिए रांची ले जाया गया. घटना के बाद से चालक व उप चालक वाहन छोड़कर भाग निकले. जरीडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.