profilePicture

बीएसएल : 15 डीजीएम बने जीएम

नव-प्रोन्नत अधिकारियों में तीन का स्थानांतरण सेल के अन्य संयंत्रों में सीइओ पीके सिंह ने नव-प्रोन्नतअधिकारियों को दिया पदोन्नति का आदेश पदोन्नति आदेश मिलने पर हर्षित हैं अधिकारी बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 15 उप महाप्रबंधकों को महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति मिली है़ रविवार को बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने नव-प्रोन्नत अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 9:08 AM
नव-प्रोन्नत अधिकारियों में तीन का स्थानांतरण सेल के अन्य संयंत्रों में
सीइओ पीके सिंह ने नव-प्रोन्नतअधिकारियों को दिया पदोन्नति का आदेश
पदोन्नति आदेश मिलने पर हर्षित हैं अधिकारी
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 15 उप महाप्रबंधकों को महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति मिली है़ रविवार को बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह ने नव-प्रोन्नत अधिकारियों को पदोन्नति आदेश प्रदान किया़ बीएसएल के अधिशासी निदेशक व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़ सीइओ ने नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई दी व उन्हें संयंत्र को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया़ उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई दी. नव-प्रोन्नत अधिकारियों में तीन का स्थानांतरण सेल के अन्य संयंत्रों में किया गया है़ इनमें डीजीएम-एसएमएस-2 व सीसीएस एके चक्रवर्ती, डीजीएम-ब्लास्ट फर्नेस जेपी मुखर्जी व डीजीएम-ब्लास्ट फर्नेस एपी श्रीवास्तव शामिल हैं. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल सहित सेल में जीएम प्रमोशन लिस्ट का इंतजार अधिकारी लंबे अरसे से कर रहे थे. रविवार को प्रमोशन लिस्ट जारी होते ही अधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. देर रात तक पार्टी का दौर चलता रहा.
अधिकारी का नाम पूर्व पदस्थापना स्थल स्थानांतरण स्थल
एके चक्रवर्ती डीजीएम – एसएमएस 2 एंड सीसीएस जीएम – राउरकेला स्टील प्लांट
एचके चक्रवर्ती डीजीएम – इटीएल जीएम – आइ एंड ए, बीएसएल
एसएन चौबे डीजीएम – एफ एंड ए जीएम – एफ एंड ए, बीएसएल
एस चौरसिया डीजीएम – आरसीएल जीएम – आरएमएचपी, बीएसएल
जेपी मुखर्जी डीजीएम – बी एफ जीएम – दुर्गापुर स्टील प्लांट
अनूप कुमार डीजीएम – टेक जीएम – एमएस, बीएसएल
एन कुमार डीजीएम – एचएसएम जीएम – ट्राफिक, बीएसएल
संजय कुमार डीजीएम – सीआरएम तीन जीएम – सीआरएम तीन, बीएसएल
केएन पांडा डीजीएम – सीओ एंड बीपीपी जीएम – प्रोजेक्टस, बीएसएल
एके प्रधान डीजीएम – सीआरएम जीएम – प्रोजेक्टस, बीएसएल
एसके साहू डीजीएम – आइसी सीओ एंड बीपीपी जीएम – इएमडी, बीएसएल
एपी श्रीवास्तव डीजीएम – बीएफ जीएम – भिलाई स्टील प्लांट
केके ठाकुर डीजीएम – टीबीएस जीएम – पावर फैसलिटी, बीएसएल
बीके तिवारी डीजीएम – सीओ एंड बीपीपी जीएम – सीओ एंड बीपीपी, बीएसएल
डॉ आरएन प्रधान ज्वायंट डायरेक्टर – बीजीएच डायरेक्टर – एमएंडएचएस, बीजीएच

Next Article

Exit mobile version