सेक्टर 12 सी : खिड़की की रॉड उखाड़ कर आवास में चोरी
बोकारो. नगर के सेक्टर 12 सी आवास संख्या 2162 के खिड़की का रड उखाड़ कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का जेवर व 35 हजार रुपया नकद चुरा लिया. घटना की सूचना आवासधारी सत्य रंजन चटर्जी की पत्नी सरिता चटर्जी ने रविवार को सेक्टर-12 थाना में दर्ज करायी है. सरिता के अनुसार, वह […]
बोकारो. नगर के सेक्टर 12 सी आवास संख्या 2162 के खिड़की का रड उखाड़ कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का जेवर व 35 हजार रुपया नकद चुरा लिया.
घटना की सूचना आवासधारी सत्य रंजन चटर्जी की पत्नी सरिता चटर्जी ने रविवार को सेक्टर-12 थाना में दर्ज करायी है. सरिता के अनुसार, वह अपने आवास में ताला बंद कर मायका गयी थी. शनिवार की रात वह अपनी मां के साथ वापस घर लौटी तो आवास के खिड़की का रड उखड़ा हुआ मिला.