बोकारो : आपसी रंजिश में धारदार हथियार से एक की हत्या, एक घायल
बोकारो :बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर टू स्थित मां अंबे गार्डेन में पार्टी के दौरान हुए छुरेबाजी में कैंटरिंग का काम कर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में एक युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. वहीं घटना […]
बोकारो :बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर टू स्थित मां अंबे गार्डेन में पार्टी के दौरान हुए छुरेबाजी में कैंटरिंग का काम कर रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में एक युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद एक युवक को मौजूद लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
सिटी डीएसपी अजय कुमार मामले में युवक से सिटी थाना में पूछताछ की. फिलहाल अभी मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं की हैं.मृतक बंगाल के पुरुलिया के रहने वाला बताया जा रहा है. डीएसपी की माने तो देर रात पार्टी के दौरान पुरुलिया निवासी निमाई महतो पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिसमें निमाई महतो की मौत हो गयी. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.