आज बोकारो होकर नहीं गुजरेगी रांची-हावड़ा-रांची

बालीडीह : रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल (गाड़ी संख्या 08628/08627) का परिचालन इस रविवार को भाया बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर नहीं होगा़ यह जानकारी आद्रा मंडल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है़ बताया जाता है कि मेदीनापुर सेक्शन में लिमिटेड हाइ सब वे लगाये जाने के कारण रांची-हावड़ा-रांची को बोकारो स्टेशन के बजाय भाया कोटशीला, पुरूलिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 3:31 AM
बालीडीह : रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल (गाड़ी संख्या 08628/08627) का परिचालन इस रविवार को भाया बोकारो रेलवे स्टेशन से होकर नहीं होगा़ यह जानकारी आद्रा मंडल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है़ बताया जाता है कि मेदीनापुर सेक्शन में लिमिटेड हाइ सब वे लगाये जाने के कारण रांची-हावड़ा-रांची को बोकारो स्टेशन के बजाय भाया कोटशीला, पुरूलिया, टाटा, खड़गपूर होकर चलाने का निर्णय लिया गया है.