हत्या व आर्म्स एक्ट में रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने दिया आवेदन
बोकारो : हरला थाना पुलिस ने आजसू नेता व पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिए सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निर्मला बारला की अदालत में पुलिस ने आवेदन दिया है़ पुलिस ने अजय सिंह को सुनील महतो हत्याकांड व घटना स्थल से बरामद किये गये देसी पिस्तौल […]
बोकारो : हरला थाना पुलिस ने आजसू नेता व पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिए सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निर्मला बारला की अदालत में पुलिस ने आवेदन दिया है़ पुलिस ने अजय सिंह को सुनील महतो हत्याकांड व घटना स्थल से बरामद किये गये देसी पिस्तौल के दो मामले में रिमांड करने का भी आवेदन न्यायालय में दिया है़ पुलिस अजय सिंह को हरला थाना कांड संख्या 31/18 में रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाह रही है़ यह मामला अजय सिंह के सेक्टर नौ स्थित आवास से कार्बाइन, तीन देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामदगी का है़
सात दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति मांगी : पुलिस ने अजय सिंह से सात दिनों तक पूछताछ करने के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी है़ इसी मामले में अजय सिंह व उनकी पत्नी एंजेला सिंह फिलहाल चास जेल में बंद है़ आग्नेयास्त्र बरामदगी के मामले में पुलिस अजय सिंह से पूछताछ कर इस बात का पता लगायेगी कि कारबाइन जैसा खतरनाक हथियार उसके पास कहां से आया़
उपस्थापन कराने के लिए पुलिस ने दिया आवेदन : सुनील महतो हत्याकांड, गोली चलाकर जानलेवा हमला करना व आर्म्स एक्ट के तहत हरला थाना कांड संख्या 29/18 दर्ज किया गया है़ घटना के बाद जब पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, तो घटना स्थल से एक देसी पिस्तौल फंसा हुआ हालत में मिला़ इस मामले में पुलिस ने हरला थाना कांड संख्या 30/18 दर्ज किया है़ उक्त दोनों मामले में अजय सिंह के उपस्थापन के लिये पुलिस ने न्यायालय में आवेदन दिया है़
