मधुपुर-गिरिडीह ट्रेन में स्कॉट लाठीधारी जवानों के भरोसे

मधुपुर: गिरीडीह-मधुपुर सवारी गाडी में रेल यात्री इन दिनों भगवान के भरोसे सफर कर रहे हैं. चुनाव ड्यूटी में पुलिस कर्मियों के चले जाने से रात को स्कॉट भी नियमित नहीं हो पा रहा है. विदित हो कि मधुपुर-गिरिडीह रेल खंड काफी संवेदनशील है व नक्सलियों के निशाने पर है. साथ ही इस ट्रेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 10:05 AM

मधुपुर: गिरीडीह-मधुपुर सवारी गाडी में रेल यात्री इन दिनों भगवान के भरोसे सफर कर रहे हैं. चुनाव ड्यूटी में पुलिस कर्मियों के चले जाने से रात को स्कॉट भी नियमित नहीं हो पा रहा है.

विदित हो कि मधुपुर-गिरिडीह रेल खंड काफी संवेदनशील है व नक्सलियों के निशाने पर है. साथ ही इस ट्रेन में प्रत्येक साल चोरी व डकैती की वारदात होते ही रहती है. उक्त रेल खंड पर यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पूर्व में आरपीएसएफ, आरपीएफ व जीआरपी द्वारा हथियार के साथ रात को स्कॉट किया जाता था. लेकिन पिछले कई महिनों से आरपीएसएफ व आरपीएफ का स्कॉट बंद है.

जीआरपी के भी नियमित स्कॉट नहीं हो पा रही है. जीआरपी के जवान द्वारा रात को जब स्कॉट किया जाता है तब भी उनके साथ कोई हथियार नहीं होता है. वर्तमान कभी-कभी 3-4 जवानों द्वारा रात को निहत्थे स्कॉट किया जाता है. स्कॉट के नाम पर जीआरपी द्वारा सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है. गत वर्ष भी जीआरपी के स्कॉट में रहते हुए अपराधियों ने ट्रेन में जम कर लूटपाट मचायी थी. जीआरपी के जवान एसी के डब्बे में अंदर प्रवेश कर खुद को बंद कर के रखते है और यात्रियों को भगवान भरोसे छोड देते हैं.

क्या कहते है रेल थाना प्रभारी: रेल थाना प्रभारी कन्हाई राम ने कहा कि जवानों की कमी है. लेकिन 3-4 जवान लाठी के साथ रात्री स्कॉट में जाते है. रेल पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है.

Next Article

Exit mobile version