11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के संबंध में आजसू नेता से कुछ नहीं उगलवा सकी पुलिस

24 घंटा बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता बोकारो : पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर व आजसू नेता अजय सिंह को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर पुलिस ने 24 घंटे तक पूछताछ की. अजय सिंह के आवास से मिले आग्नेयास्त्र व गोली के संबंध में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है़ हर […]

24 घंटा बाद भी पुलिस को नहीं मिली सफलता

बोकारो : पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर व आजसू नेता अजय सिंह को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर पुलिस ने 24 घंटे तक पूछताछ की. अजय सिंह के आवास से मिले आग्नेयास्त्र व गोली के संबंध में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है़ हर बार पूछताछ में अजय सिंह अपना बयान बदल रहा है़ घर में कैसे हथियार आया़ इस बारे में वह अभी तक वह कुछ भी बताने से साफ इन्कार कर रहा है़ अजय सिंह ने बरामद हथियार से पल्ला झाड़ते हुए पुलिस को बताया कि बरामद हथियार उसकी पत्नी एंजेला सिंह का हो सकता है़
दूसरी बार उसने पुलिस को बताया उसका भाई या कोई अन्य व्यक्ति खिलाड़ी वाले किट में हथियार छुपा कर रखा होगा़ अजय के घर पर कई खिलाड़ी भी अपना किट लेकर आते थे़ घर में रखे एक किट से ही आग्नेयास्त्र व गोली बरामद हुआ था़
जिस किट से हथियार बरामद हुआ है़ उसके ऊपरी भाग में तीर-धनुष था़ तीन-धनुष निकालने के बाद किट के अंदर कारबाइन, देशी पिस्तौल व गोली बरामद हुआ था़ पुलिस के लिये अजय सिंह से पूछताछ कर आग्नेयास्त्र के बारे में सच्चाई का पता लगाना काफी अहम है़ अजय सिंह के घर से बरामद कारबाइन काफी खतरनाक हथियार है़ यह हथियार आम अपराधी तो दूर उग्रवादी के पास भी नहीं मिलता है़ एसपी के अनुसार, जब वह लोहरदगा में थे़ उस समय उग्रवादी के गढ़ से एक कारबाइन बरामद हुआ था. झारखंड में शायद ही कोई अपराधी है, जिसके पास कारबाइन जैसा खतरनाक हथियार बरामद किया गया हो़
दूसरों के बहकावे में आकर पत्नी के चरित्र पर की शंका
पुलिस ने अजय सिंह से उसकी पत्नी एंजेला के साथ संबंध में भी पूछताछ की. अजय सिंह के अनुसार एंजेला के चरित्र पर शंका करना उसकी गलती थी. कुछ लोगों के बहकावे में आकर वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने लगा था. अंतत: उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और हत्या की बड़ी घटना हो गयी़
घटना के बाद रिश्तेदार के घर ठहरा था अजय
घटना को अंजाम देने के बाद अजय सिंह अपने पैतृक गांव अराजू गया़ वहां कार खड़ी कर बिना किसी को कुछ बताये अकेले अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया था़ रिश्तेदार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि अजय हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद छुपने आया है़ पुलिस अभी उक्त रिश्तेदार का खुलासा नहीं कर रही है़ पुलिस का कहना है कि घटना के दूसरे दिन रिश्तेदार को जब जानकारी मिली कि अजय ने हत्या की है़ उसके आवास से आग्नेयास्त्र व गोली बरामद हुआ है़
इसके बाद रिश्तेदार ने अजय को अपने घर से बाहर चले जाने को कहा़ बहरहाल मामला जो भी हो अभी भी पुलिस के पास अजय सिंह से पूछताछ करने के लिए समय बचा है़ कोर्ट ने पुलिस को अजय सिंह से पूछताछ करने के लिए 22 फरवरी की शाम तक का समय दिया है़
अभी तक की पूछताछ में हथियार के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है़ अजय बार-बार अपना बयान बदल रहा है़ पुलिस उससे पूछताछ कर सच्चाई उगलवाने की कोशिश कर रही है़
कार्तिक एस, एसपी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें