बोकारो : थर्मल थाना क्षेत्र जारंगडीह माइनस क्वार्टर निवासी राजेन्द्र चौबे की 25 वर्षीय पुत्री जयश्री कुमारी ने बीती रात अपने आवास में दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. इसका संदेह होते ही उसकी छोटी बहन शोर मचाने लगी. आसपास के लोगो ने दरवाजा खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नही खुला तो छप्पर तोड़ कर अंदर घुस कर उसे उतारा.उतारने तक वह जीवित थी.आनन फानन में उसे इलाज के लिए बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. परिजन शव को लेकर जारंगडीह आये व इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना को दिया.
गुरुवार को बीटीपीएस पुलिस ने कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चास भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौप दिया. युवती ने किस कारण से आत्महत्या की इसका खुलासा नही हो पाया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कारण पता चल पाएगा. इधर आसपास के लोगो के अनुसार युवती की शादी कुछ ही दिन में होनी थी तथा इसकी लगभग तैयारी हो चुकी थी. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.