24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष शिविर में आये 1127 आवेदन

कई मामले का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

बोकारो.

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में बुधवार को भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आधार अद्यतीकरण, बैंक केवाइसी, आधार मैपिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्र योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड में सुधार, मनरेगा योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना एवं मातृ वंदना योजना सहित जेएसएलपीएस के सीसी लिंकेज, एसएचजी केवाईसी, प्रधानमंत्री जन जीवन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जाति-आवासीय, बैंकों का केवाईसी एवं न्यू अकाउंट खोलना का आवेदन ज्यादातर प्राप्त हुआ. उपायुक्त श्रीमती जाधव के आदेशानुसार सभी प्रखंडों में विशेष शिविर के दूसरे दिन बुधवार को सभी योजनाओं के कुल 1127 आवेदन प्राप्त हुए. गोमिया प्रखंड में कुल 35 आवेदन, पेटरवार प्रखंड में 338 आवेदन, नावाडीह प्रखंड में 273 आवेदन, जरीडीह प्रखंड में 132 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं चास प्रखंड में 176 आवेदन व चंद्रपुरा प्रखंड में 97 आवेदन मिला, जिसमें बहुत से आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.

चास गरगा नदी को करया जायेगा अतिक्रमण मुक्त : सीओ -चास.

चास अंचल कार्यालय की ओर से चास गरगा नदी के किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर चास सीओ के निर्देश पर अंचलकर्मियों ने चेकपोस्ट स्थित गरगा पुल किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर मापी करायी. चिह्नितीकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा. इसके बाद सभी को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जायेगा. चास सीओ दिवाकर दुबे ने कहा कि गरगा नदी के किनारे अवैध निर्माण को चिह्नित किया जा रहा है. उसके बाद सभी को अंचल की ओर से नोटिस देकर गरगा का जमीन खाली करने का निर्देश दिया जायेगा. कहा कि गरगा नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सभी अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें