सरकार का लक्ष्य, सुखी झारखंड, समृद्ध झारखंड

बोकारो : चंदनकियारी के आद्राकुड़ी पंचायत के बाटबौआ में सोमवार को आयोजित पूर्व विधायक स्व पार्वती चरण महतो की पांचवीं जयंती सह स्मृति मेला में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के संपूर्ण विकास के लिए 10 वर्षों तक स्थायी सरकार की जरूरत पर बल दिया. आगामी चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 7:29 AM

बोकारो : चंदनकियारी के आद्राकुड़ी पंचायत के बाटबौआ में सोमवार को आयोजित पूर्व विधायक स्व पार्वती चरण महतो की पांचवीं जयंती सह स्मृति मेला में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के संपूर्ण विकास के लिए 10 वर्षों तक स्थायी सरकार की जरूरत पर बल दिया. आगामी चुनाव में बिना किसी बहकावे में आकर वोट देने की अपील की.

कहा: पार्वती बाबू हम सभी के आदर्श थे, समाज के लिए उनके समर्पण से हमें सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा : आज चंदनकियारी के हर गांव में बिजली है, इनके चेहरे पर खुशी देखकर संतोष होता है कि सरकार के प्रयासों से जनता का विकास हो रहा है. हमारी सरकार से पहले भी झारखंड में कई सरकार बनी, लेकिन किसी ने यहां के गांवों, नौजवानों और महिलाओं की चिंता नहीं की, विकास की चिंता नहीं की. आजादी के इतने वर्षों के बाद झारखंड के घर-घर में बिजली होनी चाहिए थी. सवा तीन करोड़ जनता के आशीर्वाद से अब राज्य में स्थिर सरकार है. राज्य के पिछड़े क्षेत्रों को हम समृद्ध बनायेंगे.

राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है, सुखी झारखंड- समृद्ध झारखंड. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं व चंदनकियारी के आद्राकुड़ी के मुखिया सह मेला के अध्यक्ष विभाष महतो ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद : जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभात कुमार, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस सहित, डीडीसी रवि रंजन, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.
बहन मालती देवी के गांव में बिजली पहुंचानी थी : सीएम
सीएम ने कहा : 2014 के चुनाव में मैं चंदनकियारी आया था. तब आद्रा गांव की बहन मालती देवी से मुलाकात हुई थी. मंच पर लगे पंखे को देखकर ये बहन रोने लगीं थीं, क्योंकि इनके गांव में बिजली नहीं थी. बहन ने कहा था. आप लोग पंखा में बैठे हैं. हमलोग गर्मी में रहते है. मैंने तभी इनसे वादा किया था कि हमारी सरकार आयेगी, तो चंदनकियारी का हर गांव बिजली से जगमग होगा. सरकार बनते ही पहले मैंने बिजली विभाग पर ध्यान दिया. मुझे मालती व सभी बहनों के घर बिजली पहुंचानी थी. सीएम ने मालती को मंच पर बुलाकर मुलाकात की.
बेहतर बदलाव के लिए सोच बदलें
हमारे झारखंड की पहचान सिर्फ कोयला व स्टील ही नहीं, वन उत्पाद से भी है. अगर बदलाव चाहते हैं, बेहतर कल की चाहत रखते हैं, तो सोच बदलें. समय के साथ चलिए. मैं वादा करता हूं कि दो महीने के भीतर यशपुर स्थित बालिका स्कूल को सरकारी मान्यता दिलायी जायेगी. कुड़माली की लाइब्रेरी खोलने की कार्रवाई होगी.
बेटी की पहले पढ़ाई, फिर विदाई
बच्चों को पढ़ाइए, बेटा- बेटी में फर्क मत कीजिए. कम उम्र में बेटियों की शादी करना पाप है. पहले पढ़ाई फिर विदाई. अगर पढ़ाने में आर्थिक दिक्कत आती है, तो सीधे मुझे 181 पर बताइए. सीएम ने कहा : प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में हमारे राज्य की महिलाओं के जज्बे को सलाम किया है. अपनी ताकत समझिए. आप चाह लेंगे, तो विकास व बदलाव को कोई नहीं रोक सकता.
दो वर्ष से बन रहा था मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
चंदनकियारी के बाटबौआ में पूर्व विधायक स्व पार्वती चरण महतो की जयंती में पिछले दो वर्ष से मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम बनता था. प्रशासनिक तैयारियां भी होती थी. लेकिन मुख्यमंत्री स्व. पार्वती चरण महतो की जयंती में अंतिम क्षणों में नहीं भाग ले पाते थे. बताते चलें कि वर्ष 2016 में विधानसभा के कारण तो 2017 में वर्ष मौसम के खराब होने के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके थे.
अच्छे जनप्रतिनिधि थे पार्वती चरण महतो : नागेंद्र महतो
बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो ने कहा : पूर्व विधायक स्व पार्वती चरण महतो एक अच्छे जनप्रतिनिधि के साथ-साथ ही कुड़माली भाषा के सफल साहित्यकार थे. उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था. इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस कारण आज भी यहां की जनता उन्हें याद करती है. कहा : भाजपा सरकार पिछड़े क्षेत्रों को 2022 तक पूर्ण विकसित करना चाहती है, ताकि भारत सरकार का सपना कि देश जब 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाये तो यहां कोई गरीब एवं बेरोजगार न रहे.
विकास मेला में लगाये गये 20 स्टॉल
विकास मेला में जिला प्रशासन द्वारा लगभग 20 स्टॉल लगाये गये थे. इसमें मुख्यतः स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, निर्वाचन विभाग, मत्स्य विभाग, जिला इ-गवर्नेंस सोसाइटी, गव्य विकास विभाग आदि थे.
री-सर्वे सेंटलमेंट हो नहीं तो होगी दिक्कत : समरेश
पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा : री-सर्वे सेटलमेंट चास बोकारो का मुख्य ज्वलंत मुद्दा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस दिशा में पहल करने की मांग की. कहा: री-सर्वे सेटलमेंट नहीं होने के कारण किसान काफी परेशान है. अगर सरकार समय रहते कार्रवाई नहीं करती है, तो आने वाले चुनाव में अमर बाउरी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
चंदनकियारी में होगी 24 घंटे विद्युत आपूर्ति :मंत्री
कार्यक्रम में भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा : चंदनकियारी क्षेत्र में मानपुर, मामरकुदर, बरमसिया इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत फिडर की स्थापना की जा रही है. जल्द ही 24×7 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उद्योगों को चंदनकियारी क्षेत्र में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित करें, ताकि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा हो सके. उन्होंने चंदनकियारी क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए आसानी से भूमि की उपलब्धता की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version