झारखंड : सरकार का लक्ष्य, सुखी व समृद्ध झारखंड : सीएम

पूर्व विधायक स्व. पार्वती चरण महतो की पांचवीं जयंती सह स्मृति मेले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया बोकारो : चंदनकियारी की आद्राकुड़ी पंचायत के बाटबौआ में सोमवार को आयोजित पूर्व विधायक स्व पार्वती चरण महतो की पांचवीं जयंती सह स्मृति मेला में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 7:43 AM
पूर्व विधायक स्व. पार्वती चरण महतो की पांचवीं जयंती सह स्मृति मेले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया
बोकारो : चंदनकियारी की आद्राकुड़ी पंचायत के बाटबौआ में सोमवार को आयोजित पूर्व विधायक स्व पार्वती चरण महतो की पांचवीं जयंती सह स्मृति मेला में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया.
इस दौरान उन्होंने राज्य के संपूर्ण विकास के लिए 10 वर्षों तक स्थायी सरकार की जरूरत पर बल दिया. आगामी चुनाव में बिना किसी बहकावे में आकर वोट देने की अपील की. कहा: पार्वती बाबू हम सभी के आदर्श थे, समाज के लिए उनके समर्पण से हमें सीख लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा : आज चंदनकियारी के हर गांव में बिजली है, इनके चेहरे पर खुशी देखकर संतोष होता है कि सरकार के प्रयासों से जनता का विकास हो रहा है.
हमारी सरकार से पहले भी झारखंड में कई सरकार बनी, लेकिन किसी ने यहां के गांवों, नौजवानों और महिलाओं की चिंता नहीं की, विकास की चिंता नहीं की. आजादी के इतने वर्षों के बाद झारखंड के घर-घर में बिजली होनी चाहिए थी. सवा तीन करोड़ जनता के आशीर्वाद से अब राज्य में स्थिर सरकार है. राज्य के पिछड़े क्षेत्रों को हम समृद्ध बनायेंगे. राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य है, सुखी झारखंड- समृद्ध झारखंड. इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं व चंदनकियारी के आद्राकुड़ी के मुखिया सह मेला के अध्यक्ष विभाष महतो ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version