हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर

जैनामोड़ : होली को लेकर जरीडीह थाना परिसर में मंगलवार को जरीडीह बीडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. होली को शांति व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों व शराबियों पर पैनी नजर रखेगी. कही भी किसी प्रकार की गलत अफवाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:44 AM

जैनामोड़ : होली को लेकर जरीडीह थाना परिसर में मंगलवार को जरीडीह बीडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. होली को शांति व सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन हुड़दंगियों व शराबियों पर पैनी नजर रखेगी. कही भी किसी प्रकार की गलत अफवाह होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे.

मौके पर सीओ राकेश श्रीवास्तव, जरीडीह इंस्पेक्टर राजेश कुजूर, थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह, एबी दुबे, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, शिक्षाविद हिमांशु महतो, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, उमाशंकर सिंह,अशोक मंडल, वासुदेव मिश्रा, पंकज जायसवाल, अर्जुन सिंह, सुरेश महतो, मोतीम अंसारी, बांधडीह सदर सादिक अंसारी, सुजीत दास, कलाम अंसारी, मुख्तार अंसारी ,लुकमान अंसारी, किस्मत अंसारी, सतीश चंद्र राय, सनत मिश्रा, सिद्दीक अंसारी, शफीक अंसारी, ईकऐरार अंसारी,अप्पू दुबे आदि मौजूद थे.

तलगड़िया. सियालजोरी थाना परिसर में मंगलवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने की. प्रभारी श्री महतो ने होली शांति के साथ भाईचारे से मिलजुल कर मनाने की अपील की. कहा कि होली में अशांति फैलाने और शराब बिक्री करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
अंचल निरीक्षक एनसी दास ने कहा कि शराब आदि को लेकर छह टीम गठित की गयी है. सभी क्षेत्रों में गश्ती तेज होगी, डीजे नहीं बजेगा. अशलील गाना नही बजेगा. मौके पर जिपस सृस्टिधर रजवार, मुखिया मनोज कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया खोदानवाज अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री शबीर अंसारी, फटीक शर्मा, मिहिर सिंह, मनपुरन हजरा, भरत हजरा, अब्दुल कादिर, पंसस बीणा देवी, सुधीर रवानी, दिनेश कुमार सिंह, दशरथ हेंब्रम, विजय सिंह आदि मौजूद थे. इधर, बनगड़िया ओपी में प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. श्री प्रसाद ने लोगों से शांतिपूर्व होली पूर्व मनाने की अपील की. मौके पर शांति समिति के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.
पिण्ड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता चास अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा ने किया. उन्होंने कहा की होली सौहार्दपूर्ण वातावरण व भाईचारा के साथ मनाएं.
मौके पर चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामजी राय, बीडीओ कपिल कुमार, जिप सदस्य विजय रजवार, उपप्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, सागर सिंह चौधरी, अजित सिंह चौधरी, मधुर मंडल, भोला गोप , विश्व नाथ महतो, मुखिया युधिष्ठिर महतो, शानु देवी, शंकर चंद गोराई, रामनवमी रजवार, मोहन महतो, खिरोधर महतो, हरेकृष्ण वाउरी, शिबू सोरेन, सोहराय मांझी, नंदलाल महतो, सत्तार अंसारी, सनातन सिंह, योगेश्वर महतो, अष्टधर महतो, तारा पद सिंह चौधरी, उत्तम बनर्जी, पूर्व मुखिया पूरण चंद्र महतो, परशुराम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version