जनता मिलन में 55 लोगों ने डीसी को सुनायीं समस्याएं
बोकारो : डीसी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने जनता मिलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने 55 लोगों की समस्याएं सुनी. डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंंधित अधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. शिकायतकर्ता चास निवासी अजीत जायसवाल ने जिला परिषद द्वारा निर्मित मॉल में दुकान के लिए […]
बोकारो : डीसी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने जनता मिलन का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने 55 लोगों की समस्याएं सुनी. डीसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंंधित अधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. शिकायतकर्ता चास निवासी अजीत जायसवाल ने जिला परिषद द्वारा निर्मित मॉल में दुकान के लिए आवेदन दिया.
इस पर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को निष्पक्षता पूर्वक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. जरीडीह निवासी रेहाना बानू की शिकायत प्रधानमंत्री आवास योजना पर बीडीओ जरीडीह को जांच कर पीएम आवास आवंटित करने की बात कही. तेलीडीह चास निवासी अशोक कुमार ने बैंको द्वारा सिक्का नहीं लेने की शिकायत पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. महेंद्र प्रसाद, दिलीप यादव, तुलसी केवट, विकास मुंडा, वेद प्रकाश मिश्रा, शांति गोराई, रोहित कुमार, विष्णु कुमार महतो, सुमन कुमार, भागीरथ शर्मा आदि ने अपनी समस्याएं सुनाई.