प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की छुट्टी रद्द

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को होली के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा कि होली के मद्देनजर सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी की रद्द कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 3:45 AM

बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को होली के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा कि होली के मद्देनजर सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी की रद्द कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

सभी थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ बुधवार तक शांति समिति की बैठक कर लें. साथ ही अधिक से अधिक संख्या में धारा 107 की कार्रवाई करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के एसडीओ को प्रतिवेदन समर्पित करें. डीसी ने जिला उत्पाद विभाग को पुलिस विभाग के साथ टीम बना कर अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. अवैध शराब बिक्री करने वाले लाइन होटलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई : एसपी ने कहा कि होली के अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके अतिरिक्त गृह रक्षकों को भी होली के दौरान ड्यूटी में लगाया जायेगा. थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक में सदस्यों का नाम व फोन नंबर लेकर रखें. होली के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.
ये थे उपस्थित मौजूद : बैठक में विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बेरमो एसडीपीओ सुभाष चंद्र जाट, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, एएसपी अभियान संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रजत मणी बाखला, सिटी डीएसपी अजय कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version