बोकारो : अवैध शराब के खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग ने मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया और एक महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है़ एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह बालीडीह थानेदार कमल किशोर ने बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में छापामारी कर तीन बड़े अवैध महुआ शराब अड्डा को ध्वस्त किया है़ यहां होली के दौरान खपाने के लिए बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनायी जा रही थी.
तीनों जगह शराब तैयार करने का कच्चा माल और अन्य सामान जमीन के नीचे गाड़ कर रखे गये थे. जेसीबी से खोद कर जमीन के नीचे से करीब पांच हजार किलो जावा महुआ, दो दर्जन से अधिक ड्रम, डेगची, गैलन निकाले गये. इसके अलावा करीब चार सौ लीटर तैयार महुआ शराब भी इन अड्डों से जब्त किया गया. हालांकि, पुलिस को देख कर अवैध शराब के धंधा में लगे लोग भाग गये़ मौके से महिला बिच्छू हांसदा को गिरफ्तार किया गया़