निजी स्कूल संचालकों पर मनमानी का आरोप

बोकारो: चास-बोकारो के निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बुधवार को झारखंड प्रहरी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया. झारखंड प्रहरी की ओर से संयोजक दीपक वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-5 स्थित चिन्मय विद्यालय व जीजीपीएस के निकट प्रदर्शन किया, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष रणधीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 10:23 AM

बोकारो: चास-बोकारो के निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बुधवार को झारखंड प्रहरी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया.

झारखंड प्रहरी की ओर से संयोजक दीपक वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-5 स्थित चिन्मय विद्यालय व जीजीपीएस के निकट प्रदर्शन किया, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह के नेतृत्व में डीसी ऑफिस के निकट प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती लिये स्कूल प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.

दीपक वर्मा ने कहा : 07 से 10 मई के बीच चास-बोकारो के विभिन्न स्कूलों के निकट प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन के बाद भी अगर जिला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो 19 मई को डीसी ऑफिस के निकट आत्मदाह करूंगा. रणधीर सिंह ने कहा : स्कूल प्रबंधन सरकारी निर्देश के बावजूद अभिभावकों से विकास शुल्क, वार्षिक शुल्क, मरम्मत शुल्क सहित अन्य शुल्क के नाम पर आर्थिक दोहन कर रहा है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version