भाविप दक्षिणी शाखा की नयी कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण

बोकारो: भारत विकास परिषद सामाजिक क्रिया-कलाप में तत्पर है. परिषद के बैनर तले कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं. यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा. यह बातें भाविप के दक्षिण शाखा के नवमनोनीत अध्यक्ष सत्यदेव लाल ने मंगलवार की शाम को कही. भाविप दक्षिणी शाखा बोकारो की नयी कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 10:24 AM

बोकारो: भारत विकास परिषद सामाजिक क्रिया-कलाप में तत्पर है. परिषद के बैनर तले कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं. यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा.

यह बातें भाविप के दक्षिण शाखा के नवमनोनीत अध्यक्ष सत्यदेव लाल ने मंगलवार की शाम को कही. भाविप दक्षिणी शाखा बोकारो की नयी कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में हुआ. परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय गर्ग ने नयी कार्यकारिणी को कार्यभार सौंपा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिरंची नारायण ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की. भाविप दक्षिण शाखा की नयी कार्यकारिणी में सत्यदेव लाल-अध्यक्ष, कल्याणी गुप्ता सचिव व राजेश कुमार कोषाध्यक्ष बने हैं.

इन सभी को प्रभुनाथ राय ने शपथ दिलायी. यह कार्यकारिणी अगले दो वर्ष तक काम करेगी. सचिव कल्याणी गुप्ता ने कहा : परिषद के सामाजिक क्रिया-कलाप को आगे बढ़ाया जायेगा. आने वाले समय में तरह-तरह के सामाजिक कार्य परिषद की ओर से आयोजित किये जायेंगे. मौके पर परिषद के सदस्य सह क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version