Jharkhand : बोकारो में नक्सलियों ने सोनाराम सोरेन को गला रेतकर मार डाला
बोकारो थर्मल : बोकारो में शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा, जिस पर लिखा था कि सोनाराम सोरेन को पुलिस की मुखबिरी करने की सजा दी गयी है. घटना पेंक नारायणपुर थाना के मुंहफरवा की है. यहां नक्सलियों ने एक व्यक्ति की […]
बोकारो थर्मल : बोकारो में शुक्रवार तड़के एक व्यक्ति की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा, जिस पर लिखा था कि सोनाराम सोरेन को पुलिस की मुखबिरी करने की सजा दी गयी है.
घटना पेंक नारायणपुर थाना के मुंहफरवा की है. यहां नक्सलियों ने एक व्यक्ति की पुलिस मुखबिरहोनेके शक में गला काटकर हत्या कर दी. सोनाराम की हत्या करने के बाद घटनास्थल पर नक्सलियों ने नारेबाजी भीकी.
घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर से शव ले गयी. एक अरसे बाद ऊपरघाट में ऐसी नक्सली वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. उधर, एसपी ने बताया है कि सोनाराम सोरेन भी पहले नक्सली संगठन से जुड़ा था.