बरवाअड्डा की बेली चास से लापता, हत्या का शक
पति ने कहा-प्रेमी की साथ फरार हुई पत्नीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
पति ने कहा-प्रेमी की साथ फरार हुई पत्नी
चास : कालापत्थर पानी टंकी मोड़ निवासी जयराम महतो की पत्नी बेली देवी (26) एक मार्च से गायब है. दो मार्च को जयराम ने चास मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना दी. बेली ने घर से निकलने से पूर्व एक पत्र भी छोड़ा है. पत्र के आधार पर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस को कालापत्थर स्थित सरकारी तालाब के पास एक महिला के कपड़े व चूड़ियां मिली है. पुलिस ने बरामद चीजों को जयराम को दिखाया. उसने बेली के कपड़े होने की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने तालाब के पास जाकर छानबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार को धनबाद बरवाअड्डा थाना के खरनी निवासी बेली के भाई हेमंत कुमार ने ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए चास मु थाना में आवेदन दिया है. जबकि जयराम ने बताया कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है.
एक मार्च को शाम चार बजे से गायब है बेली : जयराम व बेली की शादी वर्ष 2007 में शादी हुई थी. दोनों के एक पुत्र व एक पुत्री है. जयराम ने बताया कि बेली एक मार्च के शाम चार बजे से ही गायब है. जब वह अपनी दुकान से घर लौटा तो पत्नी नहीं थी. बच्चों से पूछने पर बताया कि वह लोग पढ़ाई कर रहे थे. तभी मां किसी को बिना कुछ बोले घर से बाहर चली गयी.
क्या लिखा है पत्र में : बेली ने अपने पति जयराम को लिखे पत्र में कहा है कि मैं अपने कलेजे के टुकड़े को आपके पास छोड़कर जा रही हूं. बच्चों का ख्याल रखियेगा. मुझे हार्ट की बीमारी है. इसके इलाज में पांच लाख रुपये खर्च होगा. मेरे मरने के बाद यह रुपये बर्बाद होने से बच जायेंगे. इतने रुपये से मेरे बेटे का जीवन बन जायेगा, इसलिए निर्णय लिया कि हम अपनी जान दे देंगे.