व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में एक भेजा गया जेल

बोकारो : सेक्टर 12 थाना पुलिस ने व्यवसायी से दो हजार रुपये रंगदारी के लिए मारपीट करने के मामले में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने मौके से चाकू आदि भी बरामद किया है. सूरज का एक अन्य साथी डेविड राड्रिक फरार हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 6:46 AM

बोकारो : सेक्टर 12 थाना पुलिस ने व्यवसायी से दो हजार रुपये रंगदारी के लिए मारपीट करने के मामले में बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने मौके से चाकू आदि भी बरामद किया है. सूरज का एक अन्य साथी डेविड राड्रिक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 198 निवासी प्रेम प्रकाश से सूरज कुमार सिंह व डेविड ने होली का खर्चा के लिए दो हजार रुपये की मांग की. प्रेम प्रकाश ने पैसा नहीं दिया. देर शाम जब वह अपने रिश्तेदार के घर से वापस घर लौट रहे थे. उसी क्रम में दोनों ने प्रेम प्रकाश को रोककर मारपीट की, उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया. इसी बीच गश्ती दल मौके पर पहुंच गया. मौका से सूरज पकड़ा गया. वहीं डेविड भाग निकला.