जावेद ने चोरी में अपनी संलिप्तता की स्वीकार
बोकारो : सिटी थाना पुलिस ने एडीएम बिल्डिंग एसबीआइ लॉकर लूट कांड में कतरास के छाताबाद निवासी जावेद अंसारी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा के प्यादापाड़ा से उसे गिरफ्तार किया है. वह दिसंबर माह में एडीएम बिल्डिंग एसबीआइ लॉकर काटकर करोड़ों का माल गायब करने की […]
बोकारो : सिटी थाना पुलिस ने एडीएम बिल्डिंग एसबीआइ लॉकर लूट कांड में कतरास के छाताबाद निवासी जावेद अंसारी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा के प्यादापाड़ा से उसे गिरफ्तार किया है. वह दिसंबर माह में एडीएम बिल्डिंग एसबीआइ लॉकर काटकर करोड़ों का माल गायब करने की घटना में शामिल है. पुलिस ने जावेद से पूछताछ भी की है. इसमें उसने घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस उससे हसन चिकना के संबंध में भी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पूछताछ के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया.