25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में खपाने को रखी गयी अवैध विदेशी शराब बरामद

चास : एक मार्च की रात में पुलिस ने छापेमारी कर चास व बोकारो के कई दुकानों व होटलों से अवैध शराब बरामद किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा ने किया. एसपी के निर्देश पर होली में बिकने वाले डुप्लीकेट व अवैध शराब की बरामदगी के लिए टीम का गठन […]

चास : एक मार्च की रात में पुलिस ने छापेमारी कर चास व बोकारो के कई दुकानों व होटलों से अवैध शराब बरामद किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा ने किया. एसपी के निर्देश पर होली में बिकने वाले डुप्लीकेट व अवैध शराब की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया था. इस दौरान पुलिस लाइन के पास मौजूद दुकान,

तुपकाडीह के दो-तीन राशन दुकानों व जेनरल स्टोर पर छापेमारी की गयी. यहां से पुलिस ने तीन कार्टून अवैध शराब सहित 52 पीस मिला-जुला डुप्लीकेट शराब का बोतल बरामद किया है.

जैनामोड़. जरीडीह पुलिस ने शुक्रवार को देर रात थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. टांड़बालीडीह स्थिति फोरलेन सड़क किनारे जीवन होटल से अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. जिला आबकारी विभाग की टीम की मौजूदगी में पुलिस ने विभिन्न ब्रांड 10 फुल, 43 निब तथा 24 हाफ बोतल बरामद की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर तुपकाडीह सिनेमा हॉल के पीछे एक कमरे से पुलिस ने 16 पेटी विदेशी शराब बरामद की. पुलिस को देख सभी धंधेबाज भाग गये.
थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया : तुपकाडीह में कई माह से अवैध शराब का कारोबार होने की सूचना मिल रही थी. छापेमारी में आबकारी विभाग इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआइ सुप्रभात दत्ता, एसआइ सोनू साहू समेत जरीडीह पुलिस शामिल थी. इधर एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर बनी स्पेशल टीम ने गुरुवार की रात चौक बाजार तुपकाडीह स्थित एक कमरे मे छापेमारी कर विदेशी शराब जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें