दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दो घायल
पूर्व मुखिया पुत्र सहित एक अन्य घायल चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली पूर्वी क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से व दर्जनों मामूली रूप से जख्मी हुये है. पिंड्राजोरा पुलिस व चास एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया. गंभीर रूप से घायल […]
पूर्व मुखिया पुत्र सहित एक अन्य घायल
चास : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली पूर्वी क्षेत्र में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से व दर्जनों मामूली रूप से जख्मी हुये है. पिंड्राजोरा पुलिस व चास एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया. गंभीर रूप से घायल मोहनडीह के शरफुद्दीन उफ बटला अंसारी व घटियाली के तारापद कपरदार का प्राथमिक इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल से बीजीएच रेफर कर दिया गया. घायल शरफुद्दीन के फर्द बयान पर पिंड्राजोरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
क्या है मामला : घटियाली पूर्वी के पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार के खिलाफ 26 फरवरी को वहीं के उत्तम मंडल ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुये पिंड्राजोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले को लेकर पूर्व मुखिया श्री कपरदार दो मार्च को होली के दिन उत्तम मंडल से सुलह कराने पहुंचे थे. सपन मोड़ के पास दाेनों की मुलाकात हुई. बातचीत में किसी बात को ले दोनों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. मारपीट होता देख दोनों पक्षों के दर्जनों लोग लाठी, डंडा, तलवार निकालकर मारपीट में शामिल हो गये. इस दौरान पूर्व मुखिया पक्ष के बटला अंसारी (27 ) व उसके पुत्र तारापद कपरदार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पिंड्राजोरा पुलिस को मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया.
पूर्व मुखिया पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पिंड्राजोरा थाना में पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ-साथ फायरिंग व मारपीट के मामले भी दर्ज हैं. पिंड्राजोरा पुलिस के अनुसार निरंजन कपरदार सजायाफ्ता है. उस पर पुलिस को चकमा देकर फरार होने का भी आरोप है. अभी हाल ही में पूर्व मुखिया जमानत पर चास जेल से रिहा हुआ है.
बटला के फर्द बयान पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
घायल शरफुद्दीन उर्फ बटला के फर्द बयान पर पिंड्राजोरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. सदर अस्पताल में लिये बयान में बटला ने उत्तम मंडल, गौतम मंडल, विमल मंडल, बुटन कर, रामटिंग कर, गोपाल मंडल व अन्य पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज की है. बटला ने पर्स में रखे 15300 रुपये सहित सोने की अंगूठी, सोने की ब्रेसलेट आदि छिनतई करने का भी आरोप लगाया है.