पिस्तौल के बल पर युवक से 45 हजार व मोबाइल की छिनतई
बोकारो. पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलेज के समीप पिस्तौल के बल पर एक युवक से 45 हजार रुपया नकद व दो मोबाइल फोन छीन लिया. घटना सोमवार शाम साढ़े चार बजे के आस-पास की है. घटना के शिकार युवक चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालापत्थर गांव […]
बोकारो. पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलेज के समीप पिस्तौल के बल पर एक युवक से 45 हजार रुपया नकद व दो मोबाइल फोन छीन लिया. घटना सोमवार शाम साढ़े चार बजे के आस-पास की है. घटना के शिकार युवक चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालापत्थर गांव निवासी उज्ज्वल कुमार चक्रवर्ती (35 वर्ष ) है. उज्ज्वल ने घटना की सूचना तीन घंटे के बाद सेक्टर चार थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना देर से मिलने के कारण पुलिस अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर सकी.
कैसे हुई घटना : श्री चक्रवर्ती के अनुसार, वह विभिन्न जेनरल स्टोर में विभिन्न कंपनियों का माल सप्लाई करते हैं. सोमवार की दोपहर सेक्टर 9 स्थित तीन दुकान से लगभग 45 हजार रुपये का कलेक्शन कर बाइक से वापस लौट रहे थे. वह सहजानंद कॉलेज के पास पहुंचे.
इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश बाइक को ओवरटेक कर आगे आये. बदमाशों ने जबरन श्री चक्रवर्ती की बाइक रुकवायी. दो बदमाश बाइक से उतर कर श्री चक्रवर्ती के पेट में पिस्तौल सटा दिया. बदमाशों ने गोली मार देने की धमकी देकर कलेक्शन का 45 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल फोन छीन कर तेज गति से सिटी सेंटर के तरफ फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर सेक्टर चार थाना पुलिस जांच के लिए घटनास्थल गयी और छानबीन की.