आठ मार्च से शुरू होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा
बोकारो : जिले में आठ मार्च से होनी वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में केंद्राधीक्षकों व स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. डीसी ने कहा : शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करना हमारा लक्ष्य है. सभी केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी अपनी […]
बोकारो : जिले में आठ मार्च से होनी वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में केंद्राधीक्षकों व स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. डीसी ने कहा : शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करना हमारा लक्ष्य है. सभी केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करें. किसी भी स्थित में कदाचार नहीं होना चाहिए.
कदाचार में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा : केंद्र में मोबाइल ले जाने की मनाही है. केंद्राधीक्षक के अलावा परीक्षार्थी और वीक्षक भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर नहीं जायेंगे. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह को केंद्राधीक्षकों का पहचान पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. वहीं वीक्षकों का पहचान पत्र केंद्राधीक्षक इश्यू करेंगे. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर केंद्र के कमरों की स्थिति सहित वहां के शौचालय, पंखा, पेयजल की स्थिति, बेंच डेस्क की व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी ने कहा: व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. डीइओ ने केंद्राधीक्षकों से कहा : अगर बेंच डेस्क की दिक्कत है, तो पास के विद्यालय से इसे मंगा लें. बैठक में डीइओ के अलावा चास एसडीएम सतीश चंद्रा , बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन सभी केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट मौजूद थे.
परीक्षा के लिए 85 केंद्र बने : इस बार इंटर व मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक परीक्षा के लिए 50 व इंटर परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 47564 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें मैट्रिक में 25096 व इंटर में 22468 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 9802 परीक्षार्थी कम हैं.
साढ़े आठ बजे केंद्रों पर पहुंचेगा प्रश्न पत्र
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दिन सशस्त्र बल एवं दंडाधिकारी की देखरेख में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों व माध्यमिक परीक्षा के लिए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिकाओं को 8.30 बजे पूर्वाह्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा समाप्ति के उपरांत उसी दिन पुन: उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली सुबह 9.45 से दिन के 1.00 तक मैट्रिक की परीक्षा व दिन 2.00 से 5.15 शाम तक इंटर की परीक्षा ली जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त हो जायेगी.