बोकारो को दहलाने के लिए रखा केन बम व अन्य विस्फोटक जब्त

बोकारो/ललपनिया : गिरिडीह पुलिस द्वारा डुमरी में गिरफ्तार किये गये नक्सलियों के जोनल कमांडर चार्लिस उर्फ महावीर मांझी उर्फ शेखर (55 वर्ष) की निशानदेही पर बोकारो पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में टूटीझरना के निकट लुगु पहाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक, विस्फोटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 5:44 AM
बोकारो/ललपनिया : गिरिडीह पुलिस द्वारा डुमरी में गिरफ्तार किये गये नक्सलियों के जोनल कमांडर चार्लिस उर्फ महावीर मांझी उर्फ शेखर (55 वर्ष) की निशानदेही पर बोकारो पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली.
जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में टूटीझरना के निकट लुगु पहाड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक, विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान, नक्सली साहित्य, दवा, कपड़ा आदि बरामद किया गया.
बोकारो जिले में नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए यह विस्फोटक एक गुफा और दो अन्य जगह जमीन के अंदर गड्ढा खोद कर छुपा कर रखा गया था. गुफा में एक बड़ा बक्सा भी मिला, जिसमें कई सामान थे. सभी विस्फोटक को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
बरामद विस्फोटक
केन बम: 11, इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर: 22,
375 मीटर का 12 बंडल बिजली तार, बजर: 04, डिजिटल घड़ी (टाइम बम में लगाने के लिए ): 04, सोलडिंग पेस्ट: 02, क्लॉथ क्लिप: 02, बेड स्विच: 05, फिशिंग वायर: 04, नक्सली साहित्य,
सिर दर्द, बुखार व मलेरिया की दवा,
पैंट-शर्ट और अन्य कपड़े.

Next Article

Exit mobile version