आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर से उबला बोकारो
बोकारो : डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर के बाद पूरा बोकारो उबल पड़ा. फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा : सरकार व प्रशासन ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाये. महापुरुषों के प्रतिमा के साथ आये दिन छेड़छाड़ हो रही है. जो निंदनीय है. ऐसी घटनाओं से देश के लोग अपमानित महसूस करते हैं. बोकारो स्टील सिटी […]
बोकारो : डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अनादर के बाद पूरा बोकारो उबल पड़ा. फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा : सरकार व प्रशासन ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाये. महापुरुषों के प्रतिमा के साथ आये दिन छेड़छाड़ हो रही है.
जो निंदनीय है. ऐसी घटनाओं से देश के लोग अपमानित महसूस करते हैं. बोकारो स्टील सिटी में जहां-जहां भी महापुरुषों की प्रतिमा लगायी गयी है. सभी जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगे. मौके पर डॉ आइडी प्रसाद, कपिल पासवान, रामाशंकर, दिनेश रविदास, प्रमोद कुमार, संजीव, मनोज पासवान, इंदल पासवान, सरोज कुमार डॉ सीडी पासावन, राजा राम प्रसाद, आरपी चौधरी, देवकी चौधरी, रंजीत, मनोज पासवान, अवधेश कुमार, सहदेव भुईया, राजीव रंजन, चंदन पासवान, सूरज प्रसाद, विजय पासवान, एके पासवान, ललिता देवी, शशिकांत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
लोजपा लेबर सेल : लोक जनशक्ति पार्टी लेबर सेल व जनशक्ति मजदूर सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ चंद्रदेव पासवान ने बयान जारी कर घटना की निंदा की है.
कहा : भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर दलित समाज को अपमानित किया गया है. जिला प्रशासन शहर का सौहार्द बिगाड़ने वाले को जल्द गिरफतार करे. देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाये. समय रहते दोषी पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो आंदोलन चला कर चक्का जाम किया जायेगा.
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी का धरना आज : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के सेक्टर चार स्थित कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता मंजूर अंसारी ने की. श्री अंसारी ने डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर टायर पहनाने की घटना की निंदा की. कहा : घटना देश को अपमानित करने वाली है. इसे कांग्रेस किसी भी स्थिति में बरदाश्त नहीं करेगी.
कमेटी की ओर से सोमवार को डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास धरना दिया जायेगा. मौके पर कैप्टन कमल किशोर कमांडो, भरत राउत, सिकंदर अंसारी, एनपी पाठक, जमील अख्तर, अब्दुल गफफार, सुधीर कुमार हरि, सविता तिवारी, गायत्री देवी, निजाम अंसारी, कमरूल हसन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी – मार्क्सवादी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी – मार्क्सवादी की बैठक सेक्टर नौ कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता भागीरथ शर्मा ने की. राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा : डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर टायर डालने की घटना निंदनीय है.
लगातार महापुरुषों की प्रतिमाओं को निशाना बनाया जा रहा है. मोदी सरकार को वामपंथ से खतरा है. पार्टी जनमुद्दों के संघर्ष को लेकर आनेवाले दिनों में आंदोलन तेज करेगी. मौके पर सचिव बीडी प्रसाद, श्याम सुंदर महतो, राज कुमार गोराई, प्रदीप विश्वास, श्याम बिहारी सिंह दीनकर, शकुर अंसारी, अख्तर खान, मनोज पासवान, संगीता कुमारी, बैजनाथ केवट, कुमार सत्येंद्र, विश्वनाथ बनर्जी, दौलत महतो आदि मौजूद थे.